जमशेदपुर, सितम्बर 9 -- भाजपा जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में सोमवार को सुंदरनगर, घाघीडीह, बागबेड़ा, जुगसलाई और परसूडीह क्षेत्र की समस्याओं को लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन चौक पर धरना दिया गया। महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में आयोजित धरना में मंडल अध्यक्षों, कार्यकर्ताओं, जिला पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्षों समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। धरना सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। इसके बाद भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि प्रशासनिक लापरवाही और बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जनता परेशान है। बागबेड़ा क्षेत्र की सड़कें जर्जर हैं, करनडीह व जुगसलाई में जाम की समस्या गंभीर है। परसूडीह और टाटा-हाता रोड गड्ढों में तब्दील हैं। जलापूर्ति योजनाएं अधूरी हैं, जुगसलाई व शफीगंज मोहल्ला...