धनबाद, जुलाई 24 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। पुराना बाजार टेंपल रोड स्थित पार्टी कार्यालय में बुधवार को भाकपा माले धनबाद नगर कमेटी की विस्तारित बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ नेता कल्याण घोषाल और संचालन नगर संयोजक विजय पासवान ने किया। बैठक में नागरिक समस्याओं को लेकर नगर निगम के घेराव का निर्णय लिया गया। साथ ही कार्यक्रम की रणनीति बनाई गई। बतौर मुख्य वक्ता जिला सचिव बिंदा पासवान ने नगर निगम की विफलताओं पर चिंता जताई। जनता पानी, बिजली, साफ-सफाई जैसी बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है। निगम प्रशासन समस्याओं के समाधान में विफल साबित हो रहा है। शहर में कोई भी निर्माण सुचारू रूप से नहीं चल रहा। आम जनता में भारी आक्रोश है। इसको लेकर भाकपा माले नगर कमेटी जल्द निगम कार्यालय का घेराव करेगी। 10 अगस्त को धनबाद नगर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए नगर क्षेत्...