सहारनपुर, दिसम्बर 7 -- गंगोह। नगर की जन समस्याओं को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली प्रभारी से मिलकर जनसमस्याओं के समाधान की मांग की। प्रमुख मुद्दा गन्ने के ओवरलोड वाहनों की वजह से जाम व दुर्घटनाओं की समस्या, बाईक पर कैरियर लगाकर माल ढुलाई करने से भीडभरे बाजार में अतिक्रमण को बढावा मिलने से जाम व दुर्घटना की संभावना बढ जाती है। इसके अलावा प्लाट के भराव व अन्य कार्य के लिए ले जाई जाने वाली ओवरलोड मिट्टी के सडकों पर गिरने से उठने वाले गुबार पर अंकुश लगाने की मांग की गई। किन्नरों द्वारा किये जाने वाला उत्पीडन बन्द कराकर शासन प्रशासन द्वारा तयशुदा शुक्राना ही वसुला जायें, पटाखे वाली बुलेट बाईकें रोकी जाये और सडकों पर तीव्र आवाज मे ंबजने वाले डीजें पर रोक लगे, साथ ही शादियों व मांगलिक कार्यो में भी निर्धारित समय सीमा व त...