लखीमपुरखीरी, नवम्बर 28 -- जनहित से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रहलाद पटेल के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में एसआईआर कार्य में बीएलओ की लापरवाही, यातायात जाम की समस्या और नेहरू प्रतिमा की यथास्थिति बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि एसआईआर कार्य में कई बीएलओ लापरवाही बरत रहे हैं। ग्रामीणों को फार्म उपलब्ध नहीं कराए जा रहे और कई बीएलओ प्राप्ति रसीद भी नहीं दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...