महाराजगंज, अगस्त 19 -- महराजगंज। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने रूधौली भावचक, मटियारवा, अमहवा, नेता सुरहुरवा गांवों में लोगों की समस्या सुनी। कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। ग्रामीणों से शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क और बिजली से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की तथा संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और जवाबदेही हमारी सरकार की पहचान है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ लें और अपने क्षेत्र को आगे बढ़ाने में सहयोग करें। इस अवसर पर राम बल्लभ शरण वर्मा, पूर्व प्रधान छेदी वर्मा, राधे रमण शुक्ला, पूर्व प्रधान अजय पटेल, वीरेंद्र लोहिया सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...