बलरामपुर, अक्टूबर 4 -- बलरामपुर,संवाददाता। जिले के प्रभारी मंत्री के तेवर शनिवार को तल्ख रहे। कहा कि जनसमस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाना चाहिए। इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चिंहित कर कार्रवाई की जाएगी। कानून व्यवस्था को बेहतर करने संग बाढ़ नियंत्रण व विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराने पर जोर दिया। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं भी उनके पटल पर रखा। प्रभारी मंत्री ने सुलझाने का भरोसा दिया। जिला प्रभारी व खादी ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान शनिवार की सुबह जिला मुख्यालय पहुंचे थे। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों संग विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। प्रभारी मंत्री ने कानून व्यवस्था, बाढ़ नियंत्रण व विकास कार्यों की प्रगति को जाना। कई कार्यों में देरी पर वह तल्ख भी हु...