मऊ, सितम्बर 10 -- मधुबन। भाजपा नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भरत भैया ने मंगलवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचकर क्षेत्र की महत्वपूर्ण छह सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम राजेश अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। चेताया कि यदि समय रहते समस्या समाधान नहीं होगा तो हम तहसील का घेराव और कार्यालयों में तालाबंदी करने को मजबूर होंगे। कहा कि मधुबन-दोहरीघाट मार्ग मधुबन के लिए लाइफ लाइन मार्ग कही जाती है। जो मऊ को गोरखपुर और देवरिया से जोड़ने का कार्य करती है। आज गड्ढे में तब्दील है लेकिन इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। इसके साथ ही भारत भैया ने बिजली विभाग की लापरवाहियों के चलते अधिक बिल भेजे जाने, बिनटोलिया के बाढ़ प्रभावित पीड़ितों का बिना बिजली कनेक्शन के बिल भेजे जाने, 13 कटान पीड़ितों को भूमि आवंटन के साथ ही आवास आवंटन करने, फसलों का मु...