रामगढ़, जुलाई 3 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या-6 अंतर्गत गौशाला गेट स्थित मुहल्ला के दर्जनों ग्रामीणों ने क्षेत्र में उत्पन्न गंभीर जलजमाव की समस्या को लेकर भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि (मीडिया) धनंजय कुमार पुटूस को पिछले दिनों एक लिखित आवेदन सौंपा था। आवेदन के आलोक में गुरुवार को धनंजय कुमार पुटूस ने मुहल्ला का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि हल्की बारिश में भी सड़कें और घरों के आसपास पानी भर जाता है, जिससे न केवल दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। इस समस्या से बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को विशेष परेशानी हो रही है। मौके पर धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान के लिए मैं हमेशा तत्पर हूँ। किसी भी आम नागरिक को तकलीफ हो, यह स्वीकार्य नहीं है। हर वार्ड,...