मधुबनी, जनवरी 20 -- मधुबनी। राज्य सरकार के निर्देश पर सोमवार से शुरू हुई जनसमस्या सुनवाई की नई व्यवस्था का असर नगर निगम कार्यालय में भी देखने को मिला। पंचायत से लेकर राज्य मुख्यालय तक हर सोमवार और शुक्रवार को आम लोगों की शिकायतें सुनने के लिए अधिकारियों की अनिवार्य उपस्थिति के आदेश के आलोक में नगर निगम कार्यालय खुला रहा। नगर आयुक्त उमेश कुमार भारती स्वयं अपने कार्यालय कक्ष में मौजूद रहे और फरियादियों की समस्याएं सुनीं। नगर आयुक्त ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार छोटी-मोटी समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है। शिकायतों के पंजीकरण और उनके निष्पादन की स्थिति जानने के लिए संचिका संधारण का भी निर्देश दिया गया है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कितनी शिकायतों का समाधान हुआ और कितने मामले लंबित हैं। उन्होंने सभी संबंधित कर्मियों को भी निर...