मऊ, सितम्बर 2 -- मऊ। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त आह्वान पर सोमवार को सैकड़ों कार्यकर्ता विभिन्न जनसमस्याओं के विरोध में कामरेड रामसोच यादव की अध्यक्षता में जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट पहुंचे। मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। अंत में राष्ट्रपति को संबोधित सात सूत्री मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंप कार्रवाई की मांग की। पत्रक के माध्यम से 130 वां संविधान संशोधन विधेयक वापस लेने, लोकतंत्र एवं मताधिकार के रक्षार्थ ठोस कदम उठाने, परती बंजर जमीन पर वर्षों से बसे गरीब भूमिहीन व सीमांत किसान परिवारों को आवासीय पट्टा देने, बिजली का निजीकरण रोकने और बुनकरों समेत दस्तकारों के घरेलू उपभोग के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री देने की मांग की। प्रदर्शन में संयुक्त रूप से शामिल उत्तर प्रदेश किसान सभा ने ...