गोरखपुर, अगस्त 10 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी तरह की लापरवाही न हो। संवेदनशीलता के साथ समाधान कराएं, ताकि किसी को परेशान न होना पड़े। मुख्यमंत्री रविवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। गोरखनाथ मंदिर के मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में आयोजित जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं। प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए हर समस्या के त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता से सुना जाए, किसी को परेशान न होना पड़े। जमीन पर कब्जा या दबंगई के मामलों में सख्त कानूनी कार्रव...