हरिद्वार, जुलाई 22 -- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंगलवार को देवपुरम स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय, जिला सूचना कार्यालय और उप कोषागार का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जनसेवा से जुड़ी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने विभिन्न पटलों का जायजा लिया और संबंधित पटल सहायकों को पत्रावलियों के सुव्यवस्थित रखरखाव के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में आने वाले आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट से लंबित वादों की स्थिति की जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिए कि पुराने लंबित मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट कुशम चौहान, जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम, अतिरिक्त जि...