सुल्तानपुर, जुलाई 7 -- भदैंया। जनसमस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन सोमवार को मुखर हो गया। ब्लॉक परिसर में दर्जनों की संख्या में पहुंचे किसानों ने पंचायत लगाई। राजस्व, विभाग एवं पुलिस विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर निस्तारण कराए जाने की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय भदैंया पर पंचायत लगाई। किसानों ने कहा कि ग्राम सलाहपुर तालाब की भूमि कब्जा की जा रही है। आवास आवंटन में घोर अनियमितता बरती गई है। गरीब लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं, लेकिन उन्हें आवास नहीं मिल रहा है। सफाई कर्मी गांवों में नहीं जा रही है, जिससे संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा है। छुट्टा जानवरों को शिकायत के बाद पकडा नहीं जा रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि सलाहपुर में लाल मोहम्मद के घर से दयाराम के घर तक ...