शाहजहांपुर, फरवरी 12 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जनपद प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई। मंत्री ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ विकास, राजस्व कार्यों एवं कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा की और निर्देश दिए। उन्होंने एसपी से कहा कि भागे हुए अभियुक्तों की अरेस्टिंग जल्द हो, इसके लिए टीमों का गठन किया जाए। पेंडिंग विवेचनाओं पर रोड मैप बनाकर डिस्पोजल किया जाए। अवैध शराब निर्माण में रोक लगे। राजस्व कार्याे की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जनपद में उद्योग इकाई स्थापित होने से कितने लोगों को रोजगार मिला है इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। जनप्रतिनिधियों को योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराई जाए। मं...