रांची, सितम्बर 9 -- नामकुम, संवाददाता। प्रखंड के जनप्रतिनिधियों ने जनसमस्याएं दूर करने के लिए मंगलवार को अंचल कार्यालय का घेराव किया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आमजनों की समस्या के निराकरण में काफी समय लगता है। वक्ताओं ने ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा देने, आवास वितरण में जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा को प्राथमिकता देने, प्रखंड और अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, परमिशन और म्यूटेशन के नाम पर अवैध वसूली बंद कराने, जमीन को ऑनलाइन करने के नाम पर अवैध वसूली रोकने, जाति आवासीय, जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्रों के बनने में हो रही परेशानी को दूर करने, सभी महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ देने, एचईसी विस्थापित का जाति आवासीय, जन्म और मृत्यु आदि प्रमाणपत्रों को बनाने, राशन कार्ड बनाने में हो रही ...