बांदा, मई 6 -- बदौसा। संवाददाता। बस्ती में पौहार मार्ग सीसी निर्माणकार्य में जनसमस्याओं की अनदेखी पर मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत निस्तारण के पहले ही लोकनिर्माण विभाग ने बस्ती के अंदर जन समस्याओं को दरकिनार कर सड़क की मूल सतह से दो से ढाई फुट ऊंची सीसी रोड का निर्माण शुरू कर दिया है। इससे बस्ती के वाशिन्दों में आक्रोश व्याप्त है। 42 करोड़ की लागत से लगभग 15 किलोमीटर लंबे बदौसा -पौहार मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य स्वीकृत है। बदौसा कस्बे की बस्ती के अंदर एक किलोमीटर के हिस्से में सीसी रोड का निर्माण लोकनिर्माण विभाग के इस्टीमेट में प्रस्तावित था। लोगों ने घनी बस्ती से गुजरने वाले मार्ग पर हाइवे से रेलवे क्रासिंग तक लगभग ढाई सौ मीटर के हिस्से में पुरानी सड़क की खुदाई कर सीसी रोड का निर्माण कराने...