लखीमपुरखीरी, सितम्बर 8 -- शिक्षा संघर्ष मोर्चा ने फीस संशोधन बिल लागू किए जाने की मांग को लेकर जन समर्थन यात्रा निकाली। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित महेश गंभीर साथियों के साथ शामिल हुए। यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने फीस संशोधन बिल लाओ सरकार का नारा बुलंद किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश गंभीर ने कहा कि निजी संस्थान मनमानी फीस वसूल रहे हैं, इससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है। इसे रोकने के लिए फीस संशोधन बिल का आना जरूरी है। यात्रा बसढ़िया चौराहे से शुरू होकर खमरिया पंडित, समैसा, खमरिया खुर्द, राजापुर, दुलही, सुर्जनपुर, शेखपुर, सहित कई गांवो में होते हुए हसनपुर कटौली में समापन हुआ। पांचवे दिन की यात्रा सिंगावार से शुरू होगी। इस दौरान तमाम लोग शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...