नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि उसके नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत के "सबसे बड़े चुनावी घोटाले" का पर्दाफाश किया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जमसमर्थन नहीं मिलने की स्थिति में भाजपा चुनाव आयोग के साथ मिलकर मतदाता सूची ही बदल देती है। कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया कि यही मोदी-शाह का नया मॉडल है, जिसके जरिए वे चुनाव जीत रहे हैं। उन्होंने मतदाता सूची में संशोधन को वास्तव में "वोट चोरी" करार दिया है। रमेश ने वोट चोरी पर चुनाव आयोग की कड़ी आलोचना की और कहा कि आयोग नफरत भरे भाषणों पर तो सोया रहता है लेकिन मतदाता सूची से असली मतदाताओं को हटाने और नकली मतदाताओं को जोड़ने के मुद्दे पर अचानक सक्रिय हो जाता...