शामली, सितम्बर 14 -- थानाभवन। जनसत्ता पार्टी नेता व विधान परिषद सदस्य गोपाल भैया के नगर आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने फूल माला पहनकर उनका स्वागत किया इस दौरान अधिवेश बंडल ने उन्हें तलवार भेंट कर स्वागत किया इस अवसर पर गोपाल भैया ने कहा कि अगर हमारी पार्टी आई तो सांसद विधायक नहीं लोक सेवक जनसेवक, विधान सभा जनसेवक मिलेगा। जनसत्ता पार्टी नेता व विधान परिषद सदस्य कुंवर अक्षय प्रताप सिंह उर्फ़ गोपाल भैया शनिवार शाम विधानसभा थाना भवन में समीक्षा बैठक करने थाना भवन नगर पंचायत कार्यालय सभागार में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जन सत्ता पार्टी 2022 मे दो साल पहले बनी ओर 19 मे तीन पर जितने के बाद आज तीसरे नंबर की पार्टी बन गयी है। उन्होंने सपा पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा एक जिले इटावा की पार्टी है समाजवाद का शोर करती है। पीडीए...