झांसी, नवम्बर 24 -- नगर की बिगड़ती व्यवस्थाओं को लेकर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर नगर आयुक्त को एक 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। जिलाध्यक्ष मधु पाल सिंह ने दोपहर 1 बजे बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन इसका जमीनी परिणाम शून्य है। मुख्य समस्याओं में लगातार हो रहा रोड जाम भी शामिल है, जिसका एक बड़ा कारण मेडिकल क्षेत्र में नर्सिंग होम द्वारा पार्किंग की जगह सड़कों पर गाड़ियां खड़ी करना है। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी ने नगर आयुक्त से इन गंभीर समस्याओं पर तत्काल ध्यान देने और ठोस कदम उठाने की मांग की है।।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...