प्रयागराज, अगस्त 6 -- जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पंचायत चुनाव अकेले लड़ेगा। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अक्षय प्रताप सिंह ने बुधवार को सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में यह घोषणा की। पार्टी के उपाध्यक्ष ने बैठक में प्रयागराज के सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक प्रदेश की जनता के कल्याण और लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रतिबद्ध है। आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी पूरी ताकत के साथ उतरेगी। प्रयागराज हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का केंद्र है। यहां की जनता का विश्वास जीतना पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है। कार्यकर्ताओं को लोगों के घर-घर जाकर समस्याएं सुनने के साथ विश्वास जीतना है। पंचायत चुनाव के बाद सभी को मिलकर विधानसभा चुनाव की भी तैयारी करनी है। पा...