मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- साहेबगंज, हिसं। विधानसभा क्षेत्र के अहियापुर मिडिल स्कूल परिसर में मंगलवार को जदयू का पंचायत स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम हुआ। इसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। इसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह ने की। पार्टी के वरीय नेता सुबोध शंकर कुमार उर्फ राज कुमार ने इस दौरान बिहार सरकार की विकास योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी आमजन को दी। कहा कि यह कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों में होगा। मौके पर सुग्रीव राय पटेल, लालबाबू सिंह, अधिवक्ता निखिल कुमार, विजय कुमार प्रभात, चंदन किशोर सिंह, कृष्णा प्रसाद, रामेश्वर पटेल, रहमत करीम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...