लखनऊ, दिसम्बर 4 -- सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने गुरुवार को पराग चौराहा, आशियाना स्थित अपने कार्यालय पर क्षेत्रवासियों के साथ जन-संवाद किया। इस दौरान लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं और विकास संबंधी सुझाव रखे। जनसंवाद के दौरान विधायक ने पांच मेधावियों को लैपटॉप और 10 मेधावियों को साइकिल देकर सम्मानित करने की घोषणा की। साथ ही पार्कों में नए ओपेन एयर जिम आदि की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की। डिजिटल शिक्षा के प्रोत्साहन के क्रम में विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा कि सरोजनीनगर में जिन विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य अपने संस्थान को स्मार्ट क्लास के साथ अपग्रेड करना चाहते हैं, वे कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। जन संवाद के दौरान डॉ. सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और मंडल प्रभारियों के साथ संवाद कर एसआईआर कार्य में तेजी...