मुंगेर, मई 11 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सरकार के निर्देश पर शनिवार को नगर निगम क्षेत्र के दो वार्ड क्रमश: वार्ड नंबर 43 और 43 में 'आपका शहर आपकी बात' कार्यक्रम के तहत जनसंवाद आयोजित हुआ। लोक स्वच्छता पदाधिकारी गुलाम रब्बानी, नगर मिशन प्रबंधक मो.फैज की में आयोजित जनसंवाद में मुहल्लेवासियों ने समस्या रखी। वार्ड नंबर 43 हेरू दियारा और वार्ड 44 हवाई अड्डा के पीछे स्थित मुहल्ला में वार्ड पार्षदों की मौजूदगी में आयोजित जनसंवाद में मुहल्लेवासियों ने वार्ड के जर्जर सड़क व नाला की समस्या रखी। दोंनों वार्ड के लोगों ने पानी का कनेक्शन होने के बावजूद घर तक पानी नहीं पहुंचने, खराब एलईडी लाइट खराब की मरम्मत नहीं होने, गलियों की साफ-सफाई नहीं होने की शिकायत रखी। लोक स्वच्छता पदाधिकारी ने मुहल्लेवासियों द्वारा जनसंवाद में उठायी गई समस्या के शीघ्र समाधान ...