मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। 'आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम शनिवार को दो वार्डों में आयोजित हुआ। वार्ड संख्या चार में लोगों ने पांच छठ घाट बनाने की मांग के साथ जलसंकट व अन्य मुद्दे भी उठाए। महेश बाबू चौक स्थित मां महामाया मंदिर परिसर में हुए जनसंवाद में लोगों के साथ ही वार्ड पार्षद मो. सज्जाद ने एक स्वर में कलावती घाट, महेंद्र सहनी घाट, किला घाट, फेमिली प्लानिंग घाट व आईजी घाट पर छठ घाट बनाने की मांग की। कहा कि स्मार्ट सिटी के सिकंदरपुर लेक फ्रंट सौंदर्यीकरण में संबंधित छठ घाटों का निर्माण नहीं हो रहा है। पूर्व में इसको लेकर डीएम, मेयर, नगर आयुक्त तक को आवेदन देने के बावजूद कुछ नहीं हुआ। जूरन छपरा के रोड नंबर एक, दो, तीन के अलावा डेरा गांव नूनफर और हजम टोली में नलों से पानी नहीं गिर रहा है। एक साल से ब्रह्मपुरा नूनफर इलाक...