बिहारशरीफ, मई 13 -- जनसंवाद में उठी सड़क, नाली, तालाब और बिजली की समस्याएं नगर जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए 500 से अधिक लोग एसडीओ ने नगर प्रबंधक को दिए त्वरित कार्य के निर्देश फोटो: 13हिलसा01: हिलसा में मंगलवार को जनसंवाद कार्यक्रम में एसडीओ प्रवीण कुमार, मुख्य पार्षद धनंजय कुमार व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद के वार्ड 26 में नगर जन संवाद कार्यक्रम हुआ। इसमें लगभग 500 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। उन्होंने अपनी समस्याएं एसडीओ, मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी के सामने रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद ने की। इस कार्यक्रम से वार्ड के सैकड़ों लोगों को जलनिकासी, साफ-सफाई और बिजली जैसी सुविधाएँ बेहतर होने की उम्मीद है। निवासियों ने जलनिकासी के लिए नालियों और गलियों के निर्माण की माँग की। उन्होंने ता...