छपरा, जुलाई 20 -- छपरा, निज संवाददाता। छपरा शहर के विकास पर एक जनसंवाद का आयोजन किया गया। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान के प्रोफेसर डॉ पंकज कुमार के अमेरिका यात्रा से वापस आने के बाद इस जनसंवाद को गति मिली। लक्ष्मी नारायण यादव अध्ययन केंद्र राम जयपाल कॉलेज परिसर में उनके अभिनंदन के बाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बिहार विधान परिषद के सारण स्नातक के विधान पार्षद प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि जन संवाद के जरिए विकास के बारे में अलग-अलग विचार आते हैं और उनमें से आये बेहतर विचारों को चिन्हित कर उसे अमल में लाया जाता है। डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ब्रजकिशोर किंडरगार्डन के सचिव डॉ पंकज कुमार के पिता कपिल देव श्रीवास्तव ने देश के महान स्वतंत्रता सेनानी और गांधी जी के च...