बक्सर, जून 21 -- शिकायत अंतिम दिन जनसंवाद में नप कर्मियों की लगाई क्लास पेयजल समस्या से रूबरू हुए नप कर्मी, मिला आश्वासन डुमरांव, निज संवाददता। नगर परिषद द्वारा वार्डों में जनसंवाद कार्यक्रम दो माह से चलाया जा रहा है। अंतिम दिन शनिवार को नप के विस्तारित इलाके के वार्ड 16 में जनसंवाद आयोजित किया गया। इस वार्ड में बनकट और महरौरा गांव शामिल हैं। लिहाजा दोनों के क्षेत्र के आमजन शामिल हुए। वार्ड सोलह के लोगों को सबसे अधिक पेयजल समस्या है। जिसे दूर करने की कवायद नहीं करने पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की। कुछ लोगों ने प्रतिदिन सफाई नहीं होने की बात कही। साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पुस्तैनी जमीन जो बाप-दादा के नाम पर है, उसके लाभ से वंचित होने की बात कही। लोगों की शिकायत थी कि नप से जुड़ने के बाद भी विकास कार्य नदारद है। शहर में हाईमास्ट ...