सासाराम, मई 2 -- नोखा, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय धारूपुर में शुक्रवार को जनसंवाद कार्यक्रम किया गया। अध्यक्षता वार्ड पार्षद कंचन देवी व संचालन ब्रांड एंबेसडर राजेंद्र कुमार ने किया। जनसंवाद में सबसे अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना की मांग की गई। गली-नाली, शौचालय, स्ट्रीट लाइट, सड़कों की मरम्मती, करहा सफाई आदि की शिकायतें दर्ज करायी गई। मुक्तिधाम निर्माण कराने को कहा गया। विदित हो कि चिलचिलाती धूप में भी बड़ी संख्या में लोगों ने जन संवाद कार्यक्रम उपस्थित होकर अपनी समस्याएं रखी। समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद नोडल पदाधिकारी नेहा प्रसाद ने उसे दूर कराने का आश्वासन दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...