बेगुसराय, मई 17 -- बखरी,निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 में शनिवार को 'आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम के तहत जनसंवाद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद अनीता देवी ने की, जिसमें क्षेत्रवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और वार्ड से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को अधिकारियों व प्रतिनिधियों के समक्ष रखा। जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य पार्षद गीता कुशवाहा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से आमजन से अधिकारियों को सीधे जुड़ने का मौका मिलता है। साथ ही उनकी समस्याओं का जल्द निपटारा होता है। इस दौरान उप मुख्य पार्षद ज्ञानती देवी, नगर प्रबंधक रागिनी कुमारी, स्वच्छता प्रभारी रंजीत शर्मा, प्रधान सहायक रामकुमार, मीरा देवी, राजेश कुमार पासवान समेत नगर परिषद के अन्य कर्मी उपस्थित थे। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड पार्षद द्वारा अतिथिय...