नवादा, नवम्बर 7 -- रोह, निज प्रतिनिधि चुनावी जनसंपर्क के दौरान कथित रूप से आपत्तिजनक नारे लगाए जाने से संबंधित वायरल वीडियो मामले में गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान राजद विधायक सह निर्दलीय प्रत्याशी मो. कामरान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। रोह की अंचलाधिकारी निभा कुमारी ने थाने में कामरान एवं अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि निर्दलीय प्रत्याशी के जनसंपर्क अभियान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक युवक द्वारा कथित रूप से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया। गुरुवार को वह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी मो. कामरान अपने समर्थकों के साथ रोह के एक मोहल्ले में जनसंपर्क कर रहे हैं। उनके आगे चल रहे कुछ लोग प्रत्याशी के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। इसी बीच भीड़ में...