भागलपुर, जुलाई 20 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता जनसंपर्क पर खर्च किया गया समय, आपके लिये सबसे सही निवेश है, जो सूद समेत आपके पास वापस लौटता है। ये बातें बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता आनन्द माधव ने सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के कई पंचायतों के दौरे के दौरान कही। उन्होंने बताया कि इस विधानसभा के पूर्वी क्षेत्र शाहकुंड प्रखंड के कई पंचायतों में पटवन की गंभीर समस्या है। कजरैली के आसपास चानन नदी पर चेकडैम की लगातार मांग हो रही है, इसका निरिक्षण भी हुआ पर स्थानीय विधायक एवं अधिकारी की शायद इसमें कोई रुचि नहीं है। अगर यह चेकडैम बन जाता है तो लाखों लोगों की समस्याओं का समाधान हो जायेगा। आनन्द माधव ने कहा कि इस क्षेत्र को ऐसा प्रतिनिधि चाहिये जो जनसरोकार को महत्व देता हो और जनता की समस्याओं के समाधान का प्रयास करे। जनसंपर्क अभियान में भागलपुर जिला कां...