भागलपुर, मार्च 20 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता एवं रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनन्द माधव ने बुधवार को सुल्तानगंज प्रखंड के कई पंचायतों में जाकर लोगों से मुलाकात की। उन्होंने प्रेस को बताया कि जन संपर्क के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि इस प्रखंड की कई समस्यायें है लेकिन इनमें प्रमुख समस्या जल निकासी की है। जिसके कारण खेतों में गंदा पानी आता है ,जिससे फसल बर्बाद हो जानें के साथ ही महामारी फैलनें की आशंका बनी रहती है। लोगों ने बताया कि जब तक सही ढंग से नाले का निर्माण नहीं होगा तब तक निकासी की समस्या बनी रहेगी। जलनल योजना भी पूरी तरह कारगर नहीं है। अकबकनगर नगर पंचायत के प्रतिनिधियों ने बताया कि यहां अधिकारियों की भी कमी है। जूनियर इंजीनियर का पद खाली है जिससे विकास के कार्य में देरी हो रही है। मनरेगा में मानदेय की द...