मऊ, दिसम्बर 30 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज ब्लाक क्षेत्र के ग्रामसभा भादसा मानोपुर में आगामी फरवरी माह में प्रस्तावित महाराजा सुहेलदेव राजभर जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार की शाम बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने जयंती समारोह को भव्य एवं सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने, जनसंपर्क अभियान तेज करने और अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने पर विस्तार से चर्चा की। आयोजकों ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव राजभर केवल एक योद्धा नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक हैं। उनकी जयंती को जन-जन तक पहुंचाना हम सभी का दायित्व है। यह आयोजन पूर्वांचल की सांस्कृतिक पहचान को और मजबूत करेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से ...