बलरामपुर, जनवरी 16 -- बलरामपुर संवाददाता। कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम के तहत सदर विकासखंड के गिधरैययां,सिरसिया में जनसंपर्क जागरूकता अभियान चलाया।कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवलाल कोरी ने किया। जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर ग्रामीणों से संवाद किया और मनरेगा से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को सामने रखा। उन्होंने कहा कि मनरेगा गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों के लिए रोजगार की गारंटी है, लेकिन वर्तमान सरकार की नीतियों के कारण यह योजना लगातार कमजोर की जा रही है। कांग्रेस पार्टी मनरेगा को बचाने और मजदूरों के हक की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेगी।पूर्व ब्लाक प्रमुख राजबहादुर यादव, जिला महामंत्री विशाल उपाध्याय, कंट्रोल रूम प्रभारी बृजेश चौहान,रामसेवक, चंद्रभान, शिवप्रसाद, रविंद्र कुमार या...