बरेली, जनवरी 31 -- पूर्वोत्तर रेलवे इज्ज्तनगर रेल मंडल के जनवरी माह में जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह सहित 13 रेल कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। मंडल रेल प्रबंधक सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा ने समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान किए। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के स्थान पर रिक्त पदों पर पदोन्नति प्रदानकर नियुक्तियां की गईं। राजेंद्र सिंह पिछले 18 वर्षों से इज्जतनगर मंडल में जनसंपर्क अधिकारी के पद पर कार्य करते हुए सभी अधिकारियों और मीडिया एवं रेल कर्मचारियों के बीच अपने मृदुभाषी एवं मिलनसार होने के कारण काफी लोकप्रिय है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर प्रवेश कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विजय कुम...