धनबाद, जुलाई 27 -- धनबाद बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में शनिवार को सेमेस्टर-4 के सत्र 2023-25 के छात्र-छात्राओं को शनिवार को विदाई दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच पौधरोपन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। फेयरवेल कार्यक्रम में जूनियर छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। वसीम, बजरंग, कृति, दुलाल, विकास और शिवानी व अन्य ने अपने दो साल के अनुभव को साझा किया। कार्यक्रम के दौरान नृत्य, गायन, शायरी ने माहौल को खुशनुमा बना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...