धनबाद, मार्च 9 -- धनबाद बीबीएमकेयू के जनसंचार विभाग में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर चर्चित महिला व्यक्तित्व की लघु जीवनी, नारीवाद का संक्षिप्त इतिहास, लघु भाषण समेत अन्य आयोजन हुए। वक्ताओं ने महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया गया। विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र आर्यन ने महिलाओं को सशक्त बनाने की बात कही। डॉ विकास चंद्र ने कहा कि सभी को महिला सशक्तीकरण और समानता के लिए एकजुट होकर काम करना होगा। मौके पर सहायक प्रोफेसर हर्षित कच्छप, अंजलि कुमारी, आद्या, कृति, सिमरन, नेहा, दुलाल, वसीम, युधिष्ठिर, विजय, शिवानी, बजरंग, बहादुर, सौरभ, रोहित, विकास मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...