प्रयागराज, अक्टूबर 4 -- प्रयागराज। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज में जनसंचार के विद्यार्थियों ने गांधी जयंती पर 'सृजन भित्ति पत्रिका का आठवां अंक 'पत्रकार गांधी विषय पर निकाला। इस विशेषांक का लोकार्पण केंद्र के अकादमिक निदेशक प्रो. अखिलेश कुमार दुबे ने किया। प्रो. दुबे ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए पत्रिका के सभी अंकों के डिजिटलीकरण का सुझाव दिया ताकि यह भविष्य के लिए संरक्षित रह सके। अंक की संपादक दीक्षा द्विवेदी ने बताया कि पत्रिका में गांधी की पत्र-पत्रिकाओं, फिनिक्स आश्रम, गांधी के उद्धरणों और रचनात्मक कार्यक्रमों पर लेख शामिल किए गए हैं। सह-संपादक आयुषी उपाध्याय, स्वाति पांडेय, हिमांशु और प्रशांत पांडेय सहित कार्यक्रम संयोजक डॉ. अख्तर आलम, डॉ. सुप्रिया पाठक, डॉ. आशा ...