बागेश्वर, अप्रैल 6 -- भारतीय जनता पार्टी ने अपना स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया। मुख्य वक्ता पिथौरागढ़ जनपद के प्रभारी कुंदन सिंह परिहार ने जनसंघ लेकर आज तक के पार्टी के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान संगठन की मजबूती का भी संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कसनी होगी। पार्टी कार्यालय मंडलसेरा में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में परिहार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने यूसीसी बिल लागू कर ऐतिहासिक कार्य किया है। इस समय उत्तरखंड में ट्रिपल इंजन की सरकार चल रही है। विकास की धारा शहर से लेकर गांव तक बह रही है। बागेश्वर की विधायक पार्वती दास ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी संगठन की रीढ़ होती है। बगैर कार्यकर्ता के कोई भी चुनाव नहीं जीता जा सकता है। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल संगठन की मजबूती प...