बिहारशरीफ, जुलाई 6 -- जनसंघ को खून-पसीने से सींचा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने : जिलाध्यक्ष भाजपा ने मनायी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती जिला कार्यालय परिसर में किया गया पौधरोपण उनके सपनों को पूरा करने का लिया संकल्प फोटो : बीजेपी-मेहनौर गांव के पास भाजपा कार्यालय परिसर में रविवार को पौधरोपण करते जिलाध्यक्ष राजेश कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। रविवार को राणा बिगहा स्थित कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया। उसके बाद मेहनौर गांव के पास नवनिर्मित जिला कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। कार्यकर्ताओं ने उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि उन्होंने जनसंघ को खून-पसीने से सींचा। उनक...