मिर्जापुर, जुलाई 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती जिले भर में मनाई गई। भाजपा के सभी मण्डलों पर गोष्ठी कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में जयंती आयोजित की गई। इस दौरान उनके व्यक्तित्व पर चर्चा की गई। मझवां मण्डल में जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। वहीं जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग सोहन श्रीमाली, विधायक रमाशंकर सिंह पटेल,विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक सुचिस्मिता मौर्य, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कन्नौजिया, पूर्व जिलाध्यक्ष गंगासागर दूबे, मनोज जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, विपुल सिंह, रविन्द्र नारायण सिंह पटेल, अमित कुमार पाण्डेय, जि...