बांका, जून 24 -- बांका। निज संवाददाता सोमवार को जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस भारतीय जनता पार्टी नगर कार्यालय बांका में मनाया गया। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उनके विचारों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि उनका जो सपना था एक देश एक विधान को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 समाप्त किया। क्योंकि यह तो हमलोगों का सपना था कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है इसको भाजपा सरकार ने चरितार्थ किया। इसके पूर्व अम्बेडकर चौंक पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक दिवसीय धरना, प्रदर्शन किया गया। विदित हो लालू प्रसाद यादव ने अपने जन्मदिन पर जिस तरह से बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर को अपने पैर के रख कर उनका अपमान किया, साथ सामाजिक न्या...