पिथौरागढ़, जून 23 -- पिथौरागढ़। सीमांत में भाजपा ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को बलिदान दिवस पर याद किया। सोमवार को नगर निगम सभागर में भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान मुख्य वक्ता पूर्व विधायक मीना गंगोला, मेयर कल्पना देवलाल, पूर्व विधायक चंद्रा पंत, निवर्तमान जिपं अध्यक्ष दीपिका बोहरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विरेंद्र बोरा, विरेंद्र शाह, लोकेश भड़, जिला महामंत्री राकेश देवलाल ने कहा कि भाजपा की नींव रखने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक ईमानदार व सच्चे राष्ट्र भक्त थे। संचालन निवर्तमान जिपं उपाध्यक्ष कोमल मेहता ने किया। यहा मीडिया प्रभारी रघुवीर सिंह बिष्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...