खगडि़या, मई 11 -- जनसंघ काल के कार्यकत्र्ताओं को किया जा रहा है सम्मानित जनसंघ काल के कार्यकत्र्ताओं को किया जा रहा है सम्मानित खगड़िया, नगर संवाददाता खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के जनसंघ काल के सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जा रहा है। जिससे उनलोगों द्वारा संगठन के मजबूती को लेकर किए जा रहे कार्यों को एक बल मिल सके। यह बातें भाजपा नेता सीए अनुज कुमार ने शनिवार को मानसी प्रखंड अन्तर्गत अमनी पंचायत के राजेंद्र प्रसाद सिंह को सम्मानित करने के दौरान कही। इस दौरान वयोवृद्ध राजेन्द्र बाबू ने देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, बाल मधोक जी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ बीते हुए पल को याद किया। उन्होंने कहा कि उनके साथ बिताए हुए पल अविश्वसनीय है। उनके द्वारा जो हौसला बढ़ाया गया था। वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वही अनुज कुमार ने कहा कि पुरा...