विकासनगर, अप्रैल 16 -- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश की गैर जिम्मेदाराना सरकार रणवीर हत्याकांड (एनकाउंटर) की तर्ज पर पुलिस अधिकारियों को दबाव में लेकर फर्जी तरीके से एनकाउंटर करा रही है। कहा कि पुलिस के आलाधिकारी भी मुखिया को खुश करने के लिए ऐसा असंवैधानिक कार्य कर रहे हैं। विकासनगर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को याद रखना चाहिए कि रणवीर एनकाउंटर मामले में कई आला अधिकारी ऊंची पहुंच के चलते बच निकले थे। इन फर्जी एनकाउंटरों के मामले में भाजपा के एक दायित्वधारी विश्वास डाबर ने भाजपा की पोल पट्टी खोलकर रख दी है। जिसमें उनके एक वायरल वीडियो में उनके द्वारा कहा गया कि प्रदेश में हम लोग (सरकार) अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति, जिनके खिलाफ मुकदमा कायम हुआ हो...