हरिद्वार, फरवरी 10 -- हरिद्वार। जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष गुलशन खत्री ने कहा कि ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती की नशा विरोधी मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया है। कहा कि युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में घिर कर अपना जीवन और भविष्य बर्बाद कर रहा है। मोर्चा प्रवक्ता राजेश बादल ने कहा कि नशे की गिरफ्त में आने से न केवल बच्चे का जीवन बर्बाद होता है, बल्कि उसका पूरा परिवार भी दर्द झेलता है। महामंत्री एसएन शर्मा ने कहा कि यह सुखद है कि एक अधिकारी ने मानवता के लिए युवाओं को नशे से बचाने का बीड़ा उठाया है। इस मुहिम में मोर्चा तन मन धन से सहभागिता निभाएगा। बैठक में कुलदीप अरोड़ा, संजीव शर्मा, डा.आरके शर्मा, रणवीर शर्मा, राजन शर्मा, अनुज त्यागी आदि ने भी अपने अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर इस मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...