सीवान, अगस्त 7 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में 11 से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा आयोजित किया गया। इस दौरान जनसंख्या नियंत्रण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना और योग्य दंपतियों को स्थायी व अस्थायी गर्भनिरोधक साधनों के बारे में परामर्श व सेवा प्रदान करना मुख्य उद्देश्य रहा। जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के दौरान लक्ष्य से कम बांध्याकरण व नसबंदी व अंतरा सूई दी गयी। मिले एक आंकड़े के अनुसार अभियान के दौरान 51 पुरुष नसबंदी, 604 महिला बांध्याकरण, आईयूसीडी 1195, पीपीआईसीडी 794 जबकि अंतरा का तीनों डोज मिलाकर 2 हजार 842 सूई दिया जा सका। जबकि आयोजित जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा जिले में 525 महिला बंध्याकरण, 115 पुरुष नसबंदी, 3800 आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी और पीएआईयूसीडी, 4295 गर्भनिरोधक एमपीए सब कुटेनियस माध्...