लखीसराय, नवम्बर 29 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को डीएस डॉ राकेश कुमार के अध्यक्षता में सदर अस्पताल में परिवार नियोजन सा स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। उद्घाटन अपर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके भारती, डीएस डॉ राकेश कुमार एवं डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। डीपीएम ने बताया मिशन परिवार विकास अभियान अंतर्गत पुरुष नसबंदी जागरूकता के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थान में 21 नवम्बर से 12 दिसम्बर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 21 से 27 नवम्बर तक दम्पति सम्पर्क सप्ताह के साथ 28 नवम्बर से 12 दिसम्बर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा चलाया जाएगा। इस वर्ष पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का थीम स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार, पुरुष सहभागिता से ही होगा यह सपना साकार दिया गया ...