गढ़वा, मार्च 6 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़वा के सभागार में बुधवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत एएनएम व सीएचओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। समें आइयूसीडी, पीपीआइयूसीडी, अंतरा को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में बतौर प्रशिक्षक डीआरसीएचओ डॉ. संध्या टोपनो, सीएचसी गढ़वा के एमओआइसी डॉ. संजय कुमार सिंह, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गौरव विक्रम व डॉ. नादिया उपस्थित थे। मौके पर डॉ संजय ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाने के लिए महिलाओं में जागरूकता जरूरी है।मौके पर प्रशिक्षकों ने भी कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिलाओं में जागरुकता लाना सबसे जरूरी है। परिवार नियोजन के उपायों के बारे में महिलाओं को समुचित जानकारी देकर इसे अपनाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें। तब ही परिवार नियोजन कार्यक्रम सफल होगा...